वैशाली : गदोपुर गांव में अपराधियों ने दो सगे भाइयों को मारी गोली
गुरुवार की देर रात वैशाली जिले के महुआ थाने के गदोपुर गांव में अपराधियों ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी. आनन फानन में दोनों को स्थानीय चिकित्सकों से परामर्श व प्राथमिक इलाज के उपरांत पटना रेफर कर दिया गया ताकि दोनों जख्मी भाईओं का बेहतर इलाज संभव हो सके. दोनों में से एक… Read More »वैशाली : गदोपुर गांव में अपराधियों ने दो सगे भाइयों को मारी गोली
Dec 25, 2020, 12:07 IST
गुरुवार की देर रात वैशाली जिले के महुआ थाने के गदोपुर गांव में अपराधियों ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी. आनन फानन में दोनों को स्थानीय चिकित्सकों से परामर्श व प्राथमिक इलाज के उपरांत पटना रेफर कर दिया गया ताकि दोनों जख्मी भाईओं का बेहतर इलाज संभव हो सके. दोनों में से एक भाई की हालत काफी नाजुक बताई गई है, जबकि परिजनों से समाचार लिखे जाने तक बात स्पष्ट नही हो सकी थी. उधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कृष्णानन्द झा दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है. उधर घटना को लेकर गांव में चर्चा का बाजार भी घटना को लेकर काफी गर्म है पुलिस की आगे की जांच में ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि आखिर इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के पीछे क्या कोई पुरानी रंजिश रही या फिर कोई अन्य वजह. यह खुलासा होना अभी बाकी है.






