वैशाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
वैशाली में अपराधियों के दुस्साहस ने पुलिस महकमे को सकते में डाल रखा था. बीते कुछ दिनों में कई संगीन घटनाओं को अंजाम भी दिया गया. लेकिन बीते दिन सदर थानाध्यक्ष रोहन कुमार व डीआईयू की संयुक्त टीम को तीन आरोपितों को हथियारों के साथ धर दबोचने में सफलता मिली है. मालूम हो कि जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनपर कई चेन स्नेचिंग सहित अन्य मामले में संलिप्तता का आरोप है. सूत्रों के हवाले से मानें तो हाजीपुर -लालगंज रोड में इन्होने कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया था. विदित है कि हाल ही में सात अपराधियों को पुलिस ने दबोचा था. फिर तीन को पकड़ने में सफलता मिलना जिला पुलिस की हाल में बढ़े अपराधों पर अंकुश लगाने के सक्रिय प्रयासों के तौर पर देखा जा सकता है. परंतु वैशाली में अपराधियों की गतिविधियां जिस तरिके से चल रही, उसे नियंत्रित करने में अभी पुलिस को और भी मसक्कत करने की जरूरत पड़ सकती है. इन तीन की गिरफ्तारी से उत्साहित जिला पुलिस की टीम ने अन्य अपराधियों की गिरफ्तारियों को लेकर छापेमारी अभियान को तेज कर दिया है.






