वैशाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 400 कार्टन विदेशी शराब के साथ स्कार्पियो सहित तीन वाहन भी जब्त
शराबबंदी कानून को लेकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार शराब माफियाओ के खिलाफ लगातार एक्शन में नजर आ रही है. ऐसे तो वैशाली जिले के महुआ में हुई पुलिसिया कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश सरकार शराब पर नकेल कसने को अभी भी पहले की तरह ही तेवर में ही है. पुलिस द्वारा सिस्टम को समाजोपयोगी बनाने के संदर्भ में इस प्रयास की कहीं कहीं जमकर सराहना भी हो रही है. महुआ में करीब 400 कार्टन विदेशी शराब बरामद होने की सूचना जब जिले के मीडियाकर्मियों के बीच सूचनात्मक रूप में पहुंची तो खलबली सी मच गई. जब्त शराब की कीमत करीब 40 लाख आंकी गयी है. इसके अलावा भी पुलिस को अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है. जिसके तहत बताया गया है कि एक ट्रक भी जब्त हुआ है और उसके अलावा एक स्कार्पियो सहित तीन वाहन भी पकड़े गए हैं. मालूम हो कि महुआ थाना क्षेत्र के दो विभिन्न स्थानों से शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है. जिसे लेकर कानूनी कार्रवाईयों व प्रक्रियाओं का सिलसिला भी जारी रहा. आगे लगता है कि इसी तरह की कार्रवाईयों से शराब धंधेबाजों पर सरकार अंकुश लगा पाने में सक्षम हो,प्रयासों से तो ऐसा ही लग रहा. यह कहना है जिले के कई सामाजिक रूप से सक्रिय लोगों का.






