वैशाली : अपराधियों के ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया शाहपुर, तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
वैशाली जिले में लगभग प्रतिदिन दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आ रही है, जबकि राज्य मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस महकमा भी काफी सक्रिय मोड़ में दिख रहा है, फिर भी अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम देते जा रहे है. रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र का शाहपुर गांव गोलियों की तरतराहट से थरर्रा उठा. अपराधियों की तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई. जिसमें तीन लोगों की जख्मी होकर सदर अस्पताल पहुंचने की सूचना आई थी, फिर उन तीनों की हालत नाजुक देख प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां तीनों इलाजरत बताये गए हैं. वहीं घटना की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ राघव दयाल स्थानीय थाने की पुलिस टीम के साथ घटनास्थल की ओर कूच कर गए. उधर जब तीन तीन गोली से जख्मी लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये गए तो वहां भी अफरा तफरी का माहौल बना रहा.
https://youtu.be/UPtyxe0padA






