शादी नहीं होगी- प्रेमी के इनकार के बाद टूट गई विद्या, फांसी लगाकर की आत्महत्या

Nalanda: नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत एकसारी गांव में शुक्रवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 18 वर्षीय युवती विधा भारती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने यह कदम तब उठाया जब उसे यह एहसास हुआ कि प्रेमी की मां और बहन उसके प्रेम संबंध में लगातार बाधा बन रही हैं और प्रेमी खुद भी अब पीछे हट गया है।
फोन कॉल में जताई थी शादी की इच्छा
मृतका के पिता निरंजन महतो, जो कि गुजरात में काम करते हैं, उन्होंने ने बताया कि दो दिन पहले बेटी ने फोन पर कहा था कि वह एकसारी गांव के ही युवक छोटू कुमार (पुत्र: सुबोध कुमार) से प्रेम विवाह करना चाहती है। पिता ने बेटी की बात को गंभीरता से लेते हुए तुरंत गांव आकर स्थिति को समझने की कोशिश की। उन्होंने लड़के के पिता से मिलकर शादी की बात की, जिन्होंने शादी को लेकर सहमति जताई।

जबकि लेकिन लड़के की मां ने शादी से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद लड़के ने फोन पर कहा कि वह तीन साल बाद शादी करेगा और कुछ पुरानी तस्वीरें भी भेजीं जिससे लड़की और आहत हुई।
बहन की कॉल बनी मौत की वजह?
विधा भारती के मोबाइल पर लड़के की बहन का फोन आया, जिसमें कथित रूप से उसने आत्महत्या के लिए उकसाया। यह कॉल युवती के मानसिक संतुलन को तोड़ गया और उसने उसी रात घर के एक कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के सदस्यों को शंका हुई। दरवाजा तोड़ा गया तो विधा भारती पंखे से लटकी हुई मिली। परिजनों ने तुरंत सिलाव थाना को सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी
सिलाव थानाध्यक्ष मो. इरफान खान ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल, बिहार शरीफ भेजा है। इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है। जैसे ही लिखित आवेदन प्राप्त होगा, कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।