Movie prime

पुलिस के सामने महिला अपने बच्चे की जान की लगा रही गुहार, जान से मारने की मिल रही धमकी

बिहार के मुंगेर जिले से एक खबर आ रही है. जहां एक महिला ने एसपी कार्यालय में गुहार लगाई है. दरअसल महिला का कहना है कि, बच्चों के विवाद में उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी मिल रही है. लेकिन इस मामले पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आपको बता दें,… Read More »पुलिस के सामने महिला अपने बच्चे की जान की लगा रही गुहार, जान से मारने की मिल रही धमकी
 
पुलिस के सामने महिला अपने बच्चे की जान की लगा रही गुहार, जान से मारने की मिल रही धमकी

बिहार के मुंगेर जिले से एक खबर आ रही है. जहां एक महिला ने एसपी कार्यालय में गुहार लगाई है. दरअसल महिला का कहना है कि, बच्चों के विवाद में उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी मिल रही है. लेकिन इस मामले पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

आपको बता दें, ये मामला वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के दलहट्टा कुम्हर टोली का है, जहां गुरुवार को 12 साल के दो बच्चों के बीच गाली-गलौज को लेकर मारपीट हुई. इसके बाद आस-पास के लोगों ने मामले को शांत करवा दिया था. हालांकि एक बच्चे के परिजन अपने बच्चे को लेकर कुम्हर टोली पहुंचे. यहां उन्होंने दूसरे बच्चे के परिवारवालों के साथ मारपीट की. इस दौरान दूसरे बच्चे की मां जिनका नाम गुड़िया देवी है वो इस मारपीट में घायल हो गई.

इस मामले को लेकर घायल गुड़िया देवी ने बताया कि उसका बेटा रिशु राज घर के बाहर बैठा हुआ था. तभी चंडी स्थान गोढ़ी टोला निवासी मोहरा सहनी का बेटा ट्यूशन जा रहा था. इस दौरान उसने मेरे बेटे को गाली दी, जिसपर मेरे बेटे ने उसे दो थप्पड़ मार दिए. इसके बाद वो परिवारवालों के साथ हमारे घर आ गया.

हमने उनके परिवारवालों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्होंने हमारी एक नहीं सुनी. उन्होंने मेरे साथ मारपीट की. इसके अलावा घर में लूटपाट की. वो बार-बार मेरे बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मैंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है लेकिन इसके बाद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए मैं अपनी और बच्चे की जान बचाने के लिए एसपी कार्यालय आई हूं.