भागलपुर में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, बोरी में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
Bhagalpur: भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोवाली मैदान में एक युवक का शव बोरी में लिपटा हुआ बरामद हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस और सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई।
मृतक की पहचान हुसैनाबाद मोगलपुरा निवासी मो. नाजिम कुरैशी के बेटे मो. छोटू कुरैशी के रूप में हुई है। छोटू के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान मिले हैं, जिससे मामला संदिग्ध बन गया है।
परिजनों के मुताबिक, छोटू रविवार दोपहर घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। सोमवार सुबह उसका शव घर से थोड़ी ही दूरी पर मैदान में पड़ा मिला। परिवार का कहना है कि छोटू ट्रेनों में चोरी-छिनतई करता था, और संभव है कि घटना के दौरान ट्रेन से गिर गया हो। शक है कि उसके साथियों ने उसे मरने के बाद बोरी में भरकर मैदान में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
परिवार ने बताया कि छोटू की पत्नी की भी चार साल पहले दर्दनाक हत्या कर दी गई थी। वह उस वक्त गर्भवती थी, जब कुछ अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी थी। उस मामले में भी अब तक न्याय नहीं मिला।
फिलहाल बबरगंज थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है।







