Movie prime

पटना में अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, नेताओं संग लोगों ने की भावभीनी यादें

 
पटना में अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

Patna: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर शनिवार को राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा स्थित अटल बिहारी पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाजपेयी जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। यह वही प्रतिमा है जिसका अनावरण पिछले साल 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था।

कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत से

श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत बिहार गीत से हुई। सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों ने खड़े होकर गीत को सुना। इसके बाद सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आरती-पूजन और देशभक्ति गीतों के जरिए माहौल को भावुक कर दिया।

समारोह में शामिल प्रमुख हस्तियां

इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

  • सम्राट चौधरी – उप मुख्यमंत्री
  • नंदकिशोर यादव – बिहार विधानसभा अध्यक्ष
  • मंगल पांडेय – स्वास्थ्य मंत्री
  • रविशंकर प्रसाद – सांसद
  • राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता – विधान पार्षद
  • कुमुद वर्मा – विधान पार्षद
  • संजिव चौरसिया – विधायक
  • उषा विद्यार्थी – पूर्व विधायक
  • डॉ. एस. सिद्धार्थ – मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव
  • गोपाल सिंह – मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी
  • डॉ. चन्द्रशेखर सिंह – पटना प्रमंडल आयुक्त
  • डॉ. त्यागराजन एस.एम. – पटना जिलाधिकारी
  • कार्तिकेय के. शर्मा – पटना वरीय पुलिस अधीक्षक
  • अरविंद कुमार – महासचिव, बिहार राज्य नागरिक परिषद्

इसके अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समाज से भी जुड़े लोग

केवल राजनीतिक हस्तियां ही नहीं, बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता और बिहार राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव अरविंद कुमार सहित कई गणमान्य लोग भी प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और अटल जी को श्रद्धांजलि दी।

एक नेता, जो सबके रहे अपने

कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि कविता, संवेदनशीलता और राष्ट्रप्रेम की जीवंत मिसाल थे। उनकी यादें आज भी भारतीय राजनीति को नई दिशा देती हैं।