क्या बिग बॉस 13 में दिखेगी ‘दंगल गर्ल’ ज़ाइरा वसीम ?
Bigg Boss Season 13 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और सलमान खान की फीस को लेकर कई तरह की खबरें भी आ रही हैं. लेकिन खास यह बात भी है कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को लेकर कई नाम आ रहे हैं. इनमें एक नाम जायरा वसीम का भी बताया जा रहा है. बिग बॉस से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर देने वाले फैन पेज द खबरी के मुताबिक, जायरा वसीम को बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने का ऑफर दिया गया था. लेकिन उन्होंने इस ऑफर में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

Bigg Boss से जुड़ी खबरें देने वाले ट्विटर पेज द खबरी ने ट्वीट किया है कि ‘दंगल गर्ल’ को बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने का ऑफर दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक इसके लिए उन्हें 1.2 करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया गया था,लेकिन जायरा वसीम ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है. जायरा वसीम ने कुछ समय पहले ही फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहा है. ऐसे में उनके बिग बॉस 13 में होने से सीजन को जबरदस्त लोकप्रियता मिल सकती थी. लेकिन जायरा वसीम ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.


वहीं अगर सलमान खान की फीस की बात करें तो सलमान खान की टीम से जुड़े सूत्रों ने पिंकविला से खुलासा किया है कि भाईजान इस बार ‘Bigg Boss 13’ को होस्ट करने के लिए करीब 200 करोड़ रुपए का चार्ज लेंगे.

हालांकि, पिछले सीजन के मुकाबले सलमान खान की यह कमाई एक पायदान आगे जरूर है. लेकिन जहां पिछले सीजन में प्रति दिन के हिसाब से सलमान खान ने 11 करोड़ रुपए का भुगतान लिया था तो वहीं, इस बार यह आंकड़ा 13 करोड़ रुपए प्रति सप्ताह रहेगा. इसके जरिए सलमान खान की कमाई पूरे सीजन में करीब 195 से 200 करोड़ रुपए के आसपास रहेगी.