Movie prime

47 साल की “लीजा रे” ने शेयर किया नो मेकअप लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को शायद ही आपने कभी बिना मेकअप के देखा होगा. अधिकतर वे मेकअप में ही नजर आती हैं और एक वक्त के बाद हम उनके मेकअप वाले चेहरे को ही उनका वास्तविक चेहरा मान लेते हैं. एक्ट्रेसेज में भी कहीं न कहीं ये डर बैठ जाता है कि उनके फैन्स जब उन्हें बिना… Read More »47 साल की “लीजा रे” ने शेयर किया नो मेकअप लुक
 

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को शायद ही आपने कभी बिना मेकअप के देखा होगा. अधिकतर वे मेकअप में ही नजर आती हैं और एक वक्त के बाद हम उनके मेकअप वाले चेहरे को ही उनका वास्तविक चेहरा मान लेते हैं. एक्ट्रेसेज में भी कहीं न कहीं ये डर बैठ जाता है कि उनके फैन्स जब उन्हें बिना मेकअप देखेंगे तो उनका रिएक्शन कैसा होगा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस लीसा रे इस वक्त अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने ऐसी फोटो पोस्ट की जिसे शेयर करने से पहले शायद कोई भी बॉलीवुड एक्ट्रेस हिचकिचाएगी. लीसा रे की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लीजा इस तस्वीर में हल्के सफेद बालों और झुर्रियों वाली त्वचा के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.

फोटो शेयर करते एक्ट्रेस ने शानदार कैप्शन भी लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा, हां ये मैं हूं 47 की उम्र में, फ्री और अनफिल्टर्ड. हमारे अंदर खुद को ऐसा देखने की हिम्मत है जैसा हम दिखते हैं. आजाद और बिना किसी मेकअप के. लीसा रे ने आगे लिखा की जब तक मैं युवा थी तब तक मेरे भीतर ये हिम्मत नहीं थी.”

News Hub