इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के दूल्हे हैं उम्र में कम
नाम, शोहरत और चकाचौंध से भरी बॉलीवुड की दुनिया में ऐसा कई बार देखा गया है कि पॉपुलर आदमियों ने अपनी उम्र से काफी छोड़ी लड़कियों से शादी की हो. लेकिन कई ऐसी पॉपुलर फीमेल सेलेब्रिटीज भी हैं जिन्होंने इस ट्रेंड को तोड़ा है. वैसे भी, प्यार उम्र की सीमा को नहीं देखता. .1981 में रिलीज हुई प्रेम गीत फिल्म के गाने की लाइन ‘ न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन’ बॉलीवुड सितारों पर सटीक बैठती है. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपने से कम उम्र के साथी को हमसफर बनाया है. आइये जानते हैं इनके बारे में…

मलाइका अरोड़ा
इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अफेयर की चर्चा है. इससे ज्यादा चर्चा उनके बीच एज गैप की है. दोनों की उम्र में 14 साल का फर्क है. इस वजह से उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाता है.

इनका कहना है, ” हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां पर अगर एक उम्रदराज आदमी यंग लड़की के साथ रोमांस करे तो लोग उसे स्वीकार कर लेते हैं लेकिन अगर उस पुरुष की जगह एक महिला हो तो लोग उसे एक्सेप्ट नहीं करते हैं.”


उर्मिला मांतोडर
एक्ट्रेस उर्मिला मांतोडर काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. हाल ही में उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उर्मिला ने मीर मोहसिन अख्तर से शादी की है. उम्र की बात करें तो उर्मिला, मोहसिन से 9 साल बड़ी हैं. मोहसिन एक बिजनेस करने वाले कश्मीरी परिवार से आते हैं.
फराह खान
फराह खान बॉलीवुड की जानी मानी डायरेक्टर-कोरियोग्राफर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फराह खान ‘मैं हूं ना’ फिल्म के सेट पर शिरीष कुंदर से पहली बार मुलाकात की थी. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर उन्होंने 2004 में शादी कर ली. शिरीष से फराह 9 साल बड़ी हैं.

प्रीति जिंटा
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा पिछली बार सनी देओल की फिल्म भइया जी सुपरहिट में नजर आई थी. प्रीति की निजी जिंदगी की बात करे तों उन्होंने 2016 में अपने से 10 साल छोटे जीन गुडइनफ से शादी की है.

सुष्मिता सेन
इन दिनों सुष्मिता सेन, रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. हाल ही में सुष्मिता के भाई की शादी हुई थी जिसमें रोहमन ने शिरकत की थी. सुष्मिता की उम्र रोहमन से 15 साल ज्यादा है.