Movie prime

पर्यावरण बचाने की नई मुहिम: Girlfriend के नाम पर लगाइए पेड़, वादा है Breakup नहीं होगा

पर्यावरण को बचाना आज के समय बहुत ही जरूरी हो गया है. जिसे प्रकार से शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए पेड़ों को काटा जा रहा है और पानी की बर्बादी हो रही है इससे साफ नजर आ रहा है कि आने वालो दिनों में हमारे पास न तो सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा… Read More »पर्यावरण बचाने की नई मुहिम: Girlfriend के नाम पर लगाइए पेड़, वादा है Breakup नहीं होगा
 

पर्यावरण को बचाना आज के समय बहुत ही जरूरी हो गया है. जिसे प्रकार से शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए पेड़ों को काटा जा रहा है और पानी की बर्बादी हो रही है इससे साफ नजर आ रहा है कि आने वालो दिनों में हमारे पास न तो सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा होगी और न ही पीने योग्य पानी. पर्यावरण को बचाने के लिए कुछ लोग जी जान से लगे हुए हैं जो लोगों को अलग-अलग अनोखे तरीके से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं बिहार के वेद प्रकाश जिन्हें लोग अब ‘लव गुरु’ भी कह रहे हैं.

बिहार के 'लव गुरु' का ज्ञान : Girl Friend के नाम पर लगाइए पेड़, नहीं होगा Breakup

दरअसल, वेद प्रकाश दिल्ली-एनसीआर में लोगों को खूबसूरत जिंदगी बिताने के लिए पर्यावरण से जुड़ने की सीख दे रहे हैं. सार्वजनिक अवकाश के दिन या फिर किसी खुशनुमां शाम को वेद प्रकाश पर्यावरण से संबंधित प्लेकार्ड के साथ दिल्ली के किसी इलाके में नजर आ जाते हैं. इन्हें दूर से देखकर गुजर जाने वाले इन्हें दीवाना कहते हैं, तो करीब से जानने वाले इस काम के लिए जरूर तारीफ करते हैं. इन दिनों इनका ताजा प्ले कार्ड ‘गर्लफ्रेंड के नाम पर पेड़ लगाइए, कभी ब्रेकअप नहीं होगा’ चर्चा में है.

वेद प्रकाश अपनी प्रेमिका से बेइंतेहा मोहब्बत करते हैं और वो इस प्ले कार्ड पर गर्लफ्रेंड ही क्यों लिखा इसके बारे में बताते हुए कहते हैं- ‘यह शब्द कम से कम युवाओं को खूब अपील करता है. इस उम्र में हम अपनी गर्लफ्रेंड की बात जरूर मानते हैं.’

पिछले तकरीबन 5 साल से दिल्ली-एनसीआर के साथ मुंबई में भी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देने वाले वेद प्रकाश पेशे से होटल इंडस्ट्री से जुड़े हैं और फिलहाल दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल लीला में बतौर असिस्टेंट मैनेजर कार्यरत हैं. पिछले कुछ सालों से उन्होंने अपने प्लेकार्ड के जरिए स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम छेड़ रखी है.

वेद प्रकाश का कहना है, ‘इस कुदरत ने हम मनुष्यों को बहुत कुछ दिया है- जीवन तक दिया है. ऐसे में हमारा भी फर्ज है कि हम भी उसकी रक्षा करें. यह वजह है कि मैंने पर्यावरण संरक्षण का बीड़ा उठाया है.’

मूलरूप से बिहार के छपरा के रहने वाले वेद प्रकाश को जब भी मौका मिलता है दिल्ली के कनॉट प्लेस में जाकर लोगों को स्वस्छ्ता, सफाई और पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हैं. यह अलग बात है कि इस दौरान उन्हें बहुत सी परेशानी भी होती है. कुछ लोग उन्हें ताना मारते हैं तो कुछ लोग उनके इस कदम की सराहना भी करते हैं. वहीं, दिक्कत तब शुरू हो जाती है जब पुलिस वाले उन्हें ऐसा करने से रोक देते हैं. वेद इस पर कहते हैं- ‘हम एक बेहतर संदेश देते हैं लोगों को-समाज को, लेकिन पुलिस की हरकत से ऐसा लगता है कि जैसे हम कोई अपराध कर रहे हैं.’ वेद प्रकाश आगे कहते हैं- ‘ जब भी मैं कनॉट प्लेस आकर लोगों को जागरूक करता हूं तो पुलिस का डर लगा रहता है. पूर्व में मुझे पुलिस इस तरह का संदेश देने पर थाने तक ले जा चुकी है.’ वह कहते हैं कि एक तरफ गंदगी फैलाने वालों पर तो कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. वहीं, यदि कोई स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाता है तो पुलिस उसे जेल में बंद कर देती है.’

पर्यावरण के प्रति उनकी यह दीवानगी किसी जुनून से कम नहीं है. इन दिनों उनका एक प्ले कार्ड खूब चर्चा में है. दरअसल, ‘गर्लफ्रेंड के नाम पर पेड़ लगाइए, कभी ब्रेकअप नहीं होगा’ का प्ले कार्ड लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. वेद इस पर कहते हैं -‘पर्यावरण एक गंभीर मुद्दा है, लेकिन क्या यह जरूरी है कि गंभीर मुद्दों को गंभीर ढंग से ही उठाया जाए यह जरूरी नहीं, इसीलिए मैंने इस मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने के लिए नया तरीका अपनाया है. इसके तहत मैं फनी अंदाज में प्ले कार्ड के जरिए लोगों से अपील करता हूं ताकि वे अपने पर्यावरण के प्रति भी जिम्मेदार बनें.’