35 रुपये किलो की दर से प्याज उपलब्ध करा रहा है बिस्कोमान, लोगों की लगी लम्बी लाईने..
एक ओर जहां महंगाई की मार से लोग परेशान हो रहे है तो वही दूसरी ओर प्याज की बढ़ी हुई कीमत लोगों को रूला रही है. राज्य में भी प्याज की कीमत आसमान छू रही है, लेकिन पटना के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल पटना में बिस्कोमान 35 रुपये किलो की दर से प्याज उपलब्ध करा रहा है. शुक्रवार को सुबह से ही 70 की बजाए 35 रुपये किलो प्याज करीदने के लिए लोगों की लम्बी लाईने लग गई हैं.
बिस्कोमान भवन के नीचे सैकड़ों लोग प्याज खरीदने के लिए लाइनों में लग गए हैं. सुबह से ही लोगों का जुटान सस्ता प्याज खरीदने के लिए होने लगा है. बिस्कोमान भवन के अलावा सभी वार्डों के साथ पटना के सचिवालय के मुख्य द्वार पाटलिपुत्र पॉलीटेक्निक मोड़ पर साईं मंदिर के पास, कंकड़बाग बस स्टैंड, राजा बाजार बेली रोड, बोरिंग रोड चैराहे सहित अन्य जगहों पर काउंटर लगाए गए हैं, जहां से लोग सस्ती दामों पर प्याज खरीद सकते है.

अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा, प्याज की बढ़ी कीमतों को देखते हुए बिस्कोमान लोगों को आधी कीमत पर प्याज उपलब्ध कराएगा. नेफेड ने राजस्थान की सहकारी समितियों और मंडी से प्याज की खरीद की है. बिस्कोमान नेफेड से लेकर बिहार और झारखंड के लोगों को प्याज मुहैया करा रहा है. इससे ग्राहकों को काफी सुविधा होगी और उन्हें सस्ती दर पर प्याज मिल सकेगा.