Movie prime

खुशखबरी: राजधानी में ठंड का असर, 25 प्रतिशत तक सस्ता हुआ फल..

ठंड बढ़ने के करण फलों की थोक कीमत में 25 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गयी है. इसका असर खुदरा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. कारोबारियों की मानें तो आने वाले दिनों में फलों के भाव में और गिरावट आ सकती है, क्योंकि मंडी से ग्राहक गायब हो गये हैं. केले… Read More »खुशखबरी: राजधानी में ठंड का असर, 25 प्रतिशत तक सस्ता हुआ फल..
 

ठंड बढ़ने के करण फलों की थोक कीमत में 25 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गयी है. इसका असर खुदरा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.

कारोबारियों की मानें तो आने वाले दिनों में फलों के भाव में और गिरावट आ सकती है, क्योंकि मंडी से ग्राहक गायब हो गये हैं. केले के भाव में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गयी है. फल के थोक कारोबारियों के अनुसार संतरा का भाव 35- 40 रुपये प्रति किलो से घटकर  28-30 रुपये किलो के स्तर पर पहुंच गया है. इसी तरह सेब 70 से 100 रुपये किलो से घटकर 50-70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

इस वक्त अनार की आवक काफी है. एक सप्ताह पहले थोक भाव में अनार की कीमत 100-120 रुपये प्रति किलो था, लेकिन आज यह भाव 70-90 रुपये प्रति किलो के स्तर पर चल रहा है. पपीता 50 रुपये से घटकर 30 रुपये किलो हो गया है. माल्टा 30-40 रुपये से घटकर 20 से 25 रुपये किलो बिक रहा है.

News Hub