पटना में 22 नवंबर से 35 रूपए किलों मिलेगा प्याज, 2 किलो ही मिलेगा हर व्यक्ति को..
प्याज के दाम सातवें आसमान पर है. प्याज के बढ़े दाम से ग्राहकों के आंसू निकल रहे है. वही प्याज के बढतें दामों से राजधानी के लोगों को राहत मिलने वाली है. आपको बता दे कि बिस्कोमान 22 नवंबर से राजधानी के विभिन्न चैक-चैराहों पर 35 रुपए किलो प्याज बेचेगा, लेकिन हर गा्रहक को 2 किलो ही मिलेगा. ऐसा कदम इसलिए उठाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को कम दाम में प्याज मिल सके. वही आज-कल पटना के बाजारों में प्याज की कीमत 60 से 70 रुपए है.
बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार ने रविवार को बताया कि राजस्थान से 25 ट्रक प्याज मंगवाए गए हैं. यह 60 रुपए किलो पड़ रहा है. इसके बावजूद उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए बिस्कोमान ने घाटा सहकर प्याज बेचने का निर्णय लिया है. प्याज कहां-कहां बेची जाएगी, जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस पहल से प्याज की कीमतें गिरने की भी उम्मीद है. सुनील कुमार ने कहा कि सस्ता प्याज बिकने से राजधानी में जमाखोरी करने वाले कारोबारियों के बीच हड़कंप मचना तय माना जा रहा है. गोदाम में रखा प्याज बाजार में आएगा और कीमत भी घटेगी. आपको बता दे कि छठ के दौरान भी बिस्कोमान ने सेब और नारियल बाजार से काफी कम किमत में बेचा था.