सासाराम में आग का तांडव, धान के सैकड़ों बोझें जलकर खाक..
सासाराम जागोडीह गांव में खलिहान में आग लगने से वहां रखे धान के सैकड़ो बोझे जलकर खाक हो गए. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है कि आखिर आग किसने लगाया. आग लगने की सूचना पाते ही तिलौथू अंचलाधिकारी प्रमोद मिश्रा दमकल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के 3 घण्टे के… Read More »सासाराम में आग का तांडव, धान के सैकड़ों बोझें जलकर खाक..
Dec 9, 2019, 14:39 IST
सासाराम जागोडीह गांव में खलिहान में आग लगने से वहां रखे धान के सैकड़ो बोझे जलकर खाक हो गए. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है कि आखिर आग किसने लगाया. आग लगने की सूचना पाते ही तिलौथू अंचलाधिकारी प्रमोद मिश्रा दमकल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के 3 घण्टे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक सैकड़ो बोझे जलकर खाक हो गए.