Movie prime

सालों बाद शुभ संयोग, पूजा कर महादेव को करें प्रसन्न!

आज सावन का पहला सोमवार है.भगवान शिव की आराधना के लिए सर्वोत्तम सावन महीने के पहले सोमवार का व्रत आज रखा जाएगा 32 साल के बाद पहाड़ और मैदान का सावन महीना एक साथ शुरू हुआ है. इसलिए सौर मास एवं चंद्रमा दोनों पद्धतियों से आज से सोमवार का व्रत रखा जाएगा. इस बार चंद्र… Read More »सालों बाद शुभ संयोग, पूजा कर महादेव को करें प्रसन्न!
 
Related image

आज सावन का पहला सोमवार है.भगवान शिव की आराधना के लिए सर्वोत्तम सावन महीने के पहले सोमवार का व्रत आज रखा जाएगा 32 साल के बाद पहाड़ और मैदान का सावन महीना एक साथ शुरू हुआ है. इसलिए सौर मास एवं चंद्रमा दोनों पद्धतियों से आज से सोमवार का व्रत रखा जाएगा. इस बार चंद्र मंगल महालक्ष्मी योग से श्रावण मास की शुरूआत हुई है. साथ ही पूरे माह सूर्य एवं बुध कर्क राशि में रहने से पूजा-पाठ का शीघ्र फल मिलेगा।सावन माह में इस बार 4 सोमवार हैं.

सालों बाद शुभ संयोग, पूजा कर महादेव को करें प्रसन्न!

सावन (Sawan) के पहले सोमवार को वाराणसी, इलाहाबाद, मेरठ, आगरा, गोरखपुर, लखीमपुर, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और उत्तर प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में बड़ी संख्या में भक्त मंदिरों में उमड़े हुए हैं.इस महीने में सोमवार के व्रत का खास महत्तव है. माना जाता है इससे जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है.सावन माह में शिवभक्ति काफी महत्वपूर्ण है.

सालों बाद शुभ संयोग, पूजा कर महादेव को करें प्रसन्न!

यह माह भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. सोमवार को हमेशा से ही भगवान शिव की आराधना का दिन माना जाता है. लेकिन सावन के सोमवार का एक अलग ही महत्व है. इस दौरान भगवान शिव के मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार लग जाती है. लोग सुबह से ही भोले बाबा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच जाते हैं. सावन में विधि विधान के साथ भगवान शिव की पूजा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है.