“नेचर सफारी” और “आकाशीय रज्जू मार्ग” के लोकार्पण से बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी : उप मुख्यमंत्री

नालंदा जिले के राजगीर में नेचर सफारी एवं रत्नागिरी पर्वत पर नवनिर्मित आकाशीय रज्जू पथ का लोकार्पण आज बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह एवं पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साथ रहे.
बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर काम चल रहा है. इसी क्रम में आज बिहार में पर्यटकों के लिए दो बड़ी सौगात मिली है. राजगीर के नेचर सफारी एवं रत्नागिरी पर्वत पर स्थित नवनिर्मित आकाशीय रज्जू मार्ग के लोकार्पण हो जाने से बिहार में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी एवं लोग इस खूबसूरत स्थल का आनंद ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि लगभग 500 एकड़ में फैले नेचर सफारी के अंतर्गत उच्च तकनीक से खूबसूरत सस्पेंशन ब्रिज, ग्लास ब्रिज बनाए गए हैं. इसमें कैफिटेरिया की व्यवस्था है तथा एक बहुत बड़े क्षेत्र को विकसित किया गया है, जहां से पर्यटक सुंदर वादियों का आनंद ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि रत्नागिरी पर्वत पर स्थित आकाशीय रज्जू मार्ग पर 8 सीटर वाले रोपवे की व्यवस्था है. इस रोपवे पर 8 लोग एक साथ सैर कर सकते हैं, जिसमें सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इन दो बड़ी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के उद्घाटन हो जाने से बिहार में देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी एवं यह स्थल सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनेगा.