Movie prime

डायरेक्ट इंटीरियर एप्रोच से कूल्हे का बेहतर प्रत्यारोपण संभवः डॉ आशीष सिंह

 

डायरेक्ट इंटीरियर अप्रोच एक ऐसी विधि है जिससे कूल्हे का बेहतर प्रत्यारोपण किया जा सकता है. यह बातें अनूप इंस्टिट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड रिहैबिलिटेशन, कंकड़बाग पटना के डायरेक्टर  और प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष सिंह ने एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में विशेष लेक्चर देने के दौरान कही.

डॉ आशीष ने प्रेजेंटेशन के साथ बताया कि यह ऐसी तकनीक है जिससे कूल्हे के प्रत्यारोपण में कम दर्द होता है. इस विधि से प्रत्यारोपण में चीरा कम लगता है. यह एक विधि है जिससे कूल्हे का प्रत्यारोपण किया जाता है. इसमें चीरा कम लगने की वजह से खून कम निकलता है. मांसपेशियों को कम काटा जाता है. आपको बता दें कि इस प्रकार की हिप सर्जरी डॉक्टर आशीष सिंह करते आ रहे हैं और इसके लिए उन्होंने विशिष्ठ प्रकार की ट्रेनिंग बेल्जियम से प्राप्त की है. इस विधि को रोबोटिक माध्यम से भी किया जा सकता है. इसके साथ-साथ अनूप इंस्टिट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड रिहैबिलिटेशन के डॉक्टर आशीष सिंह ने कई बातों को बताया. इस आयोजन में डॉक्टर आशीष सिंह ने कई अन्य विशेषज्ञ फैकेल्टियों के साथ अपना व्याख्यान दिया. इस आयोजन में कोलकाता से डॉक्टर विकास कपूर के अलावा कई अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर भी हिस्सा लिए.