बेंगलुरू में फंसे बिहारी मजदूरों को पुलिस कमिश्नर सीमांत सिंह का सहारा, जानिए पूरा मामला…
लॉकडाउन में फंसे कर्नाटक खास कर बेंगलुरु में रहने वाले हजारों बिहार-झारखंड के प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर सीमांत सिंह आगे आये हैं. बीते एक माह में उन्होंने अब तक बेंगलुरु व आसपास रहने वाले 40 हजार से अधिक बिहार व झारखंड के प्रवासी मजदूरों के घर राशन पहुंचवा दिया है. उनके निर्देशन में पुलिस लॉ-एंड-ऑर्डर के साथ घरों तक राशन पहुंचाने का भी काम कर रही है, लेकिन मदद की बढ़ती जरूरतों के कारण अब मदद करने वाले को भी सहयोग की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने दो नंबर कविलाश- 7903600524 और पवन कुमार- 8580367791 जारी किया गया है. प्रवासी मजदूर या अन्य लोग मदद मांगने, वहीं समर्थ लोग मदद करने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
आपको बता दे की उनके द्वारा तैयार कराये गये राशन के एक किट में 15 से 20 दिन का राशन रहता है. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु व आसपास क्षेत्रों से लगभग 50-60 परिवार बिहार व झारखंड और यूपी व बंगाल को जोड़ दिया जाये, तो लगभग एक लाख परिवार यहां बतौर प्रवासी मजदूर रहते हैं. उन्होंने बताया कि नंबर फैलने के बाद प्रतिदिन चार सौ से अधिक फोन आने लगे. इसलिए इस मुहिम में आइटी के साथ ग्रुप बनाया गया. अधिक जरूरी होने पर घर जाने के लिए पास बनवाने की मदद भी की गयी है. अब तो बिहार से भी लोग फोन कर राशन या अन्य कोई मदद मांग रहे हैं.
