बेंगलुरु से जयपुर आ रही फ्लाइट में महिला ने बच्ची को दिया जन्म

बेंगलुरु से जयपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बुधवार सुबह एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. फ्लाइट में मौजूद एक महिला डॉक्टर ने इंडिगो के क्रू मेंबर्स की मदद से सफल डिलीवरी कराई. फिलहाल, महिला और नवजात की हालात सुरक्षित और स्थिर है.
एयरलाइन के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-469 ने सुबह 5ः45 पर बेंगलुरु से उड़ान भरी थी. इसे 8 बजे जयपुर पहुंचना था. सीट नंबर 2 पर बैठी ललिता नाम की महिला को फ्लाइट में अचानक लेबर पेन हुआ. विमान के क्रू मेंबर्स ने डॉक्टर के लिए अनाउंस किया. गनीमत रही कि इसी फ्लाइट में सीट नंबर 10 पर महिला डॉक्टर सुबहाना नजीर भी सफर कर रही थीं. डॉ. नजीर ने फौरन कमान संभाल लिया. इस बीच क्रू मेंबर्स ने भी जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को इसकी जानकारी दी. एयरपोर्ट प्रशासन ने डॉक्टर और एंबुलेंस की व्यवस्था की. इसके बाद महिला और बच्ची को ईएसीसी अस्पताल भेजा गया. महिला की डिलीवरी करने वाली डॉक्टर नजीर का एयरलाइंस ने सम्मान किया. एयरलाइंस की तरफ से डॉक्टर नजीर को थैंक्यू कार्ड दिया गया.