
पाकिस्तान पीपल्स पार्टी यानि की पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली नई सरकार में विदेश मंत्री का पद दिया गया है. बिलावल भुट्टो जरदारी ने बुधवार को इस पद की शपथ ग्रहण की.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने 33 वर्षीय बिलावल भुट्टो जरदारी को राष्ट्रपति आवास पर आयोजित एक साधारण समारोह में विदेश मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ बिलावल भुट्टो की बहन आसिफा भुट्टो जरदारी ने ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "पाकिस्तान के इतिहास में सबसे कम उम्र के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को बधाई. कार्य कठिन है, और पिछली सरकार ने हमारी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाई है, लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप हमारे देश, पार्टी और परिवार को गौरवान्वित करेंगे."