Movie prime

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जीता विश्वास मत

Report: Sakshi
 

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता बोरिस जॉनसन ने सांसदों का विश्वास मत सोमवार को हासिल कर लिया हैं . उनके खिलाफ लाये हुए अविश्वास प्रस्ताव में बोरिस  के पक्ष  में 148 वोटों के मुकाबले 211 वोट मिले है. इसके साथ ही जॉनसन की कुर्सी बच गई . बॉरिस को पार्टी में बने रहने के लिए कुल मिला कर 180 वोटों की आवशयकता थी. वोट गुप्त मतदान के रूप में आयोजित किया जाता है. कुल मिलाकर 54 सांसदों ने इस साल जॉनसन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए. 

UK Prime Minister Boris Johnson barely survives a no-confidence vote - Vox

मतदान के तुरंत बाद जॉनसन ने कहा, "मुझे लगता है की यह एक बहुत अच्छा, सकारात्मक, निर्णायक परिणाम है जो हमें एकजुट होने के लिए आगे बढ़ने में सक्षम बनाता है." जॉनसन के खिलाफ असंतोष प्रकट करने वालों में सबसे आगे ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट का नाम सामने आया. बता दें कि  अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू होने से पहले कंजरवेटिव पार्टी के कई सांसदों ने जॉनसन को अपना समर्थन दे दिया था. मतलब इन सांसदों को पूरी उम्मीद थी की जॉनसन की एक बार फिर से वापसी होने वाली हैं.