Movie prime

इमरान खान की रैली में फायरिंग, पूर्व प्रधानमंत्री समेत 9 लोग घायल

 
imran khan

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई है. उस गोलीबारी में खुद इमरान खान भी जख्मी हुए हैं. उनके अलावा 9 और लोग घायल बताए जा रहे है. वहीं एक शख्स की मौत की पुष्टि भी कर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. 

Pakistan's ex-PM Imran Khan shot in leg at protest march | News | Al Jazeera

आपको बता दें कि इमरान खान इस समय पाकिस्तान में आजादी मार्च निकाल रहे हैं। वे वर्तमान सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इमरान खान को  जबसे तोशखाना मामले में दोषी करार दिया गया हैं, तबसे वो लगातार आजादी मार्च पर निकले हुए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को भी उनकी आजादी मार्च निकाली गई थी। लेकिन इस बार वहां पर फायरिंग हुई जिसमें इमरान खान जख्मी बताए जा रहे हैं। उनके अलावा पूर्व राज्यपाल इमरान इस्मेल भी इस गोलीबारी में घायल हुए बताए जा रहे हैं। 

वैसे पुलिस की जानकारी के अनुसार इमरान खान की रैली पर फायरिंग करने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हमले में PTI नेता फैसल जावेद भी घायल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रैली में शख्स ने AK-47 से हमला किया है।