Movie prime

दो दिन तक भारत में फंसे रहने के बाद जस्टिन ट्रूडो हुए कनाडा रवाना

 

जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आए कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की विमान में आई तकनीकी खरीबी के  कारण वो कनाडा वापस नहीं लौट पाए थे. लेकिन अब भारत में दो दिन तक फंसे रहने के बाद मंगलवार (12 सितंबर) को वो दिल्ली से रवाना हो गए . प्रधानमंत्री कार्यालय ने सुबह ही बताया कि विमान को उड़ान भरने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है. 

आज भी भारत में ही रुकेंगे कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो, वापस ले जाने के लिए आ  रहा दूसरा विमान | Canadian PM Justin Trudeau departure delayed ferry plane  to fly him

रविवार को प्लेन खराब होने के बाद जस्टिन ट्रूडो को ले जाने के लिए सोमवार रात को एयरबस का प्लेन कनाडा से बुलाया गया. वो भी एक डायवर्शन के चलते समय पर नहीं पहुंच पाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल कनाडा एयरफोर्स का प्लेन CC-150 पोलेरिस नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ. हालांकि, उसे लंदन से डायवर्ट कर दिया गया. जबकि प्लेन को रोम से होते हुए भारत आना था. इसे डायवर्ट क्यों किया गया इसकी वजह नहीं बताई गई है.

आपको बता दें कि ट्रूडो भारत की अध्यक्षता में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने को लेकर शुक्रवार (8 सितंबर) को दिल्ली आए थे. इस दौरान उन्होंने जी-20 समिट में हिस्सा लेने सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ कनाडा और हिंदुस्तान के रिश्ते को लेकर चर्चा भी की थी. 

अपने एयरक्राफ्ट से उतरते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (फाइल फोटो)