Movie prime

बिरसा मुंडा की जयंती पर नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समुदाय के लिए 24,000 करोड़ रुपये की नई सरकारी स्कीम की लॉन्च

 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के रांची के खूंटी जिले में बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान की शुरुआत की. ये 24,000 करोड़ रुपये की स्कीम है जिसे खासतौर पर आदिवासियों के कल्याण के लिए बनाया गया है. आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए 24,000 करोड़ रुपये की जिस योजना को आज शुरू किया गया है इसके तहत झारखंड की ट्राइबल कास्ट के लिए और कई आदिवासी जनजातियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को चलाया जाएगा. 

PM JANMAN Scheme Launched In Jharkhand Khunti On Birsa Munda Jayanti Worth  Rupees 24000 Crore | 24,000 करोड़ रुपये की नई सरकारी स्कीम लॉन्च, पीएम मोदी  ने किन्हें दी सौगात-कौन होंगे ...

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी से विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के विकास के लिए 24,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत बटन दबाकर डिजिटल रूप से की. जनजातीय गौरव दिवस हर साल 15 नवंबर को सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और राष्ट्रीय गौरव, वीरता और आतिथ्य के भारतीय मूल्यों को प्रोत्साहन देने में आदिवासियों के प्रयासों को मान्यता प्रदान करने के लिए मनाया जाता है.

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किश्त जारी की. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह यात्रा 200 कार्यक्रम स्थल की होगी और 22 नवंबर तक चलेगी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से ग्राम स्वराज अभियान को सफलता मिली थी उसी तरह विकसित भारत संकल्प यात्रा को भी सफलता हासिल होगी.