झारखंड में 108 एंबुलेंस सेवा संकट में, कर्मचारी 28 जून को करेंगे प्रदर्शन

झारखंड में 108 एंबुलेंस सेवा किसी भी वक्त ठप हो सकती है, क्योंकि झारखंड प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। संघ ने घोषणा की है कि वे 28 जून को राजधानी रांची स्थित राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।
संघ का कहना है कि वे कई बार राज्य सरकार से अपनी समस्याओं पर वार्ता कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं मिला है। इस कारण प्रदेश भर में जिला स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी गई है। इसी क्रम में धनबाद में मंगलवार को कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकालकर अपनी नाराजगी जताई। उनका स्पष्ट कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को मान नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

हाल ही में धनबाद समेत राज्य के चार जिलों में कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी, जिससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी। गौरतलब है कि 108 एंबुलेंस सेवा राज्य में आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।