Movie prime

झारखंड नगर निकाय चुनाव के लिए फाइनल हुए 150 सिंबल, यहां देखें पूरी लिस्ट...

Jharkhand Desk: राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार, पहली सूची नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के महापौर या अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए मुक्त चुनाव चिन्हों की है...
 
Jharkhand Nagar Nikay Chunaw

Jharkhand Desk: झारखंड में अगले साल होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़ा एक बड़ा कदम उठाते हुए चुनाव चिन्हों को अंतिम रूप दे दिया है. इसके लिए आयोग ने ‘निर्वाचन प्रतीक आवंटन आदेश, 2026’ जारी किया है. इस आदेश के तहत चुनाव में इस्तेमाल होने वाले कुल 150 चुनाव चिन्ह तय किए गए हैं.

खास बात यह है कि इन प्रतीकों में रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों के साथ-साथ आधुनिक प्रतीक, जैसे रोबोट, भी शामिल हैं. आयोग ने इन सभी चिन्हों को तीन अलग-अलग श्रेणियों में बांटा है.

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार, पहली सूची नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के महापौर या अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए मुक्त चुनाव चिन्हों की है. दूसरी सूची इन्हीं निकायों के वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए तय की गई है. तीसरी सूची सुरक्षित चुनाव चिन्हों की है, जिनका इस्तेमाल तब किया जाएगा, जब किसी क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या मुक्त प्रतीकों से ज्यादा हो जाएगी. तीनों ही श्रेणियों में 50-50 चुनाव चिन्ह रखे गए हैं. अगर किसी सीट पर उम्मीदवार ज्यादा हो जाते हैं, तो बाकी प्रत्याशियों को सुरक्षित सूची से क्रम के अनुसार चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे.
आयोग ने साफ किया है कि किसी उम्मीदवार को जो चुनाव चिन्ह निर्वाची पदाधिकारी द्वारा आवंटित किया जाएगा, वही अंतिम माना जाएगा. बिना आयोग की अनुमति के उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. हालांकि, अगर आयोग के निर्देशों के खिलाफ कहीं चिन्ह आवंटित होता है, तो राज्य निर्वाचन आयोग पूरे मामले की जांच कर सकता है और जरूरत पड़ने पर उसमें संशोधन भी कर सकता है.
महापौर और अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए तय किए गए प्रतीकों में कई रोचक नाम शामिल हैं. इनमें एयर कंडीशनर, हीरा, माचिस की डिब्बी, डोली, नेल कटर, चूड़ियां, गैस चूल्हा, कैमरा, हरी मिर्च, अंगूठी, कटहल, नारियल फार्म, कंप्यूटर माउस, जूता और लूडो जैसे चिन्ह शामिल हैं.
वार्ड पार्षद पद के लिए भी अलग-अलग और आसानी से पहचाने जाने वाले प्रतीक तय किए गए हैं. इनमें अलमारी, माइक, बल्ला, डम्बल, साइकिल पंप, कुआं, ब्लैक बोर्ड, फोन चार्जर, ब्रीफकेस, मिक्सी, कैरम बोर्ड, सिलाई मशीन, चारपाई, लंच बॉक्स, स्लेट और सीटी जैसे चिन्ह शामिल हैं.
सुरक्षित श्रेणी के तहत रखे गए चुनाव चिन्ह भी काफी दिलचस्प हैं. इस सूची में सेब, गुब्बारा, पेन ड्राइव, फुटबॉल खिलाड़ी, गैस सिलेंडर, प्रेशर कुकर, रोबोट, टाइप मशीन, रेत घड़ी, शतरंज बोर्ड, स्कूल बैग, लैपटॉप, क्रेन और टायर जैसे प्रतीक शामिल किए गए हैं. नगर निकाय चुनाव के लिए चुनाव चिन्हों की यह पूरी सूची जारी होने के साथ ही झारखंड में चुनावी सरगर्मी और तेज हो गई है. अब उम्मीदवारों और राजनीतिक गतिविधियों के बढ़ने के साथ आने वाले महीनों में सियासी माहौल और दिलचस्प होने की उम्मीद है.