Movie prime

रांची के 28 पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला,17 थानों और ओपी के प्रभारी बदले

Jharkhand Desk: राजधानी रांची के पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल किया गया है. पुलिस कप्तान राकेश रंजन के आदेश पर जारी अधिसूचना में एक दर्जन से अधिक थाना और ओपी (आउट पोस्ट) प्रभारियों के तबादले किए गए हैं. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कई अहम पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.
 
TRANSFER POSTING

Jharkhand Desk: राजधानी रांची के पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल किया गया है. पुलिस कप्तान राकेश रंजन के आदेश पर जारी अधिसूचना में एक दर्जन से अधिक थाना और ओपी (आउट पोस्ट) प्रभारियों के तबादले किए गए हैं. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कई अहम पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.

कहां हुआ नव पदस्थापन

  • सतीश कुमार को –पिठोरिया थाना
  • सिद्धांत- तुपुदाना ओपी
  • अजय दास-मेसरा ओपी
  • टिंकू रजक –चान्हो थाना प्रभारी
  • मनोज करमाली-मांडर थाना प्रभारी
  • नवीन शर्मा –बुढ़मु थाना प्रभारी
  • गोविंद कुमार-लापुंग थाना प्रभारी
  • सुजीत उरांव –बेड़ो थाना प्रभारी

पुलिस विभाग के अनुसार, ये तबादले प्रशासनिक जरूरतों को देखते हुए किए गए हैं. सभी अधिकारियों को नए पद पर तुरंत जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं. इससे जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत बनाने का उद्देश्य है. आगे की जानकारी के लिए पुलिस मुख्यालय से संपर्क किया जा सकता है.