Movie prime

झारखंड चुनाव के लिए 8.5 लाख अधिकारियों की तैनाती, EC ने जारी की अधिसूचना

Jharkhand Desk: झारखंड की घाटशिला (एसटी) विधानसभा सीट पर उपचुनाव 11 नवंबर को होंगे. राजस्थान की 2 विधानसभा सीटों के अलावा तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, मोजरम और ओडिशा की एक-एक विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं. सभी राज्यों के उपचुनावों की मतगणना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के साथ 14 नवंबर 2025 को होगी.
 
ELECTION COMMISSION
झारखंड की घाटशिला (एसटी) विधानसभा सीट पर उपचुनाव 11 नवंबर को होंगे. राजस्थान की 2 विधानसभा सीटों के अलावा तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, मोजरम और ओडिशा की एक-एक विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं. सभी राज्यों के उपचुनावों की मतगणना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के साथ 14 नवंबर 2025 को होगी.

Jharkhand Desk: बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी. इसके साथ ही सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हैं. सभी जगह चुनाव पारदर्शी हो, इसके लिए चुनाव आयोग 8.5 लाख अधिकारियों की तैनाती करेगी. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इधर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के साथ झारखंड की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित घाटशिला विधानसभा सीट समेत देश के 8 राज्यों में होनेवाले चुनावों और उपचुनावों के लिए चुनाव आयोग 8.5 लाख पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगा. चुनाव आयोग ने पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने का फैसला किया है. इसके तहत यह फैसला लिया गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

Ghatshila By Election 2025: झारखंड, बिहार समेत 8 राज्यों में होने वाले  चुनावों और उपचुनावों में 8.5 लाख अधिकारियों की होगी तैनाती

चुनाव आयोग ने कहा है कि 2 चरणों में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए करीब 8.5 लाख मतदान पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. इनमें करीब 4.53 लाख मतदानकर्मी होंगे. 2.5 लाख पुलिसकर्मी और अधिकारी, 28,370 मतगणना कर्मी, 17,875 माइक्रो ऑब्जर्वर, 9,625 सेक्टर ऑफिसर, मतगणना के लिए 4,840 माइक्रो ऑब्जर्वर और 90,712 आंगनवाड़ी सेविकाओं को तैनात किया जायेगा.

By Election in 7 States: झारखंड समेत 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर  उपचुनाव क्यों? किस सीट पर कब होगी वोटिंग?

इलेक्शन मशीनरी की बात करें, तो 90,712 बीएलओ और 243 ईआरओ मतदाताओं के किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैनात रहेंगे. मतदाताओं के पहली बार ईसीआई नेट ऐप की शुरुआत की गयी है, जहां से मतदाता कोई भी जानकारी ले सकते हैं. इस ऐप की मदद से वे अपने बीएलओ और ईआरओ से अपनी समस्या का निराकरण करवाने के लिए उनसे टाइम बुक कर सकते हैं. इतना ही नहीं, एक कॉल सेंटर की भी शुरुआत की गयी है, जहां लोग जानकारी ले सकेंगे, डीईओ और आरओ लेवल पर शिकायत भी कर सकेंगे. फोन करने के लिए +91(एसटीडी कोड)1950 पर डायल करना होगा. एसटीडी कोड आपके क्षेत्र का होगा, बाकी सभी नंबर यथावत रहेंगे.

ईवीएम क्या है: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के फायदे और उपयोग

चुनाव आयोग के डिप्टी डायरेक्टर पी पवन ने कहा है कि चुनाव के दौरान जितने कर्मियों और अधिकारियों की तैनाती की जायेगी, वे सभी चुनाव आयोग के प्रावधानों के तहत प्रतिनियुक्त माने जायेंगे. उन्होंने कहा है कि यह पहला मौका है, जब सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग यानी 243 ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं.

चुनाव आयोग ने बताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसलिए 38 पुलिस ऑब्जर्वर और 67 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर भी नियुक्त किये गये हैं. सभी ऑब्जर्वर अपने-अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्र में तैनात रहेंगे और राजनीतिक दलों/प्रत्याशियों के साथ लगातार संपर्क बनाये रखेंगे और उनकी जो भी शिकायत होगी, उसको दूर करेंगे.

Jharkhand Ghatshila By Election 2025 Date: घाटशिला उपचुनाव के लिए बजा  चुनावी बिगुलः 11 नवंबर को मतदान, JMM से सोमेश और BJP से बाबूलाल हो सकते हैं  आमने-सामने - ghatsila by ...

Ghatshila By Election 2025: 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव

चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और 7 राज्यों में 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम जारी किया था. बिहार में 2 चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी. झारखंड की घाटशिला (एसटी) विधानसभा सीट पर उपचुनाव 11 नवंबर को होंगे. राजस्थान की 2 विधानसभा सीटों के अलावा तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, मोजरम और ओडिशा की एक-एक विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं. सभी राज्यों के उपचुनावों की मतगणना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के साथ 14 नवंबर 2025 को होगी.