झारखंड के लातेहार में ओवरलोडेड बारातियों से भरी बस खाई में पलटी, 9 की मौत, 80 घायल...
Latehar: इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 50 से अधिक घायल हो गए. इनमें 32 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. जबकि अन्य सभी घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है...
Jan 19, 2026, 10:55 IST
Latehar: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से लातेहार जिले के महुआडांड़ आ रही बारातियों से भरी बस महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 50 से अधिक घायल हो गए. इनमें 32 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. जबकि अन्य सभी घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है.
सभी मृतक और घायल आपस में रिश्तेदार हैं. एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि पांच लोगों की मौत हुई है. इस पूरी घटना के बाद वैवाहिक उत्सव का माहौल मातम में बदल गया.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के रहने वाले लोग एक स्कूल बस को रिजर्व कर लातेहार के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के लोध गांव विवाह के लिए लड़का की सगाई करने आ रहे थे. इसी दौरान ओरसा घाटी में अचानक बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस पर सवार सभी लोग बस में ही फंस गए.
हालांकि, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की जानकारी दी और अपने स्तर से भी राहत कार्य आरंभ कर दिया. इधर, एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के सभी प्रखंडों के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को एंबुलेंस के साथ महुआडांड़ बुला लिया. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की टीम को भी घटना की जानकारी दी गई और वहां से भी चिकित्सक तथा एंबुलेंस को सहयोग के लिए बुलाया गया.
इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है. जिनमें चार महिला और एक पुरुष है. मृतकों की पहचान शांति देवी, प्रेमा देवी, सीता देवी, सोनमती देवी, विजय भुइयां और सुखना भुइयां शामिल है. हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर अभी पांच लोगों की मौत की ही पुष्टि हुई है. इसके अलावा 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
इनमें से 32 लोगों को अब तक इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. शेष अन्य घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है. आसपास के दूसरे जिलों से भी एंबुलेंस और चिकित्सीय सहायता की मांग की गई है. गुमला जिले से 11 एंबुलेंस मंगाई गई. एंबुलेंस आने के बाद अन्य घायलों को भी जरूरत के अनुसार रिम्स रेफर किया जाएगा.
एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने तत्काल आसपास के सभी प्रखंडों में स्थित अस्पतालों से मदद मांगी और उन्हें एंबुलेंस के साथ महुआडांड़ बुला लिया. इसके अलावा सीमावर्ती छत्तीसगढ़ के एसडीएम को भी सूचना देकर मदद की मांग की गई, जिसके बाद वहां से भी चिकित्सकों की टीम एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने बताया कि अब तक 32 लोगों को रेफर किया जा चुका है.







