Movie prime

झारखंड की स्टील नगरी टाटा से केरल जा रही ट्रेन में लगी आग, हादसे में ट्रेन के दो कोच पूरी तरह खाक..एक यात्री की मौत

Jharkhand Desk: आंध्र प्रदेश के यलमंचिली में रविवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन (18189) में आग लग गई है. इस हादसे में एक शख्स की मौत की खबर है. आग लगते ही ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया...
 
Tatanagar to ernakulam express train catches fire

Jharkhand Desk: झारखंड की स्टील नगरी टाटा से केरल के एर्नाकुलम जा रही टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश में हादसे का शिकार हो गई है. टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच में आग लग गई. इस हादसे में ट्रेन के दो कोच जल गए हैं जबकि एक यात्री की मौत हो गई है. हादसे उस वक्त हुआ, जब यह ट्रेन आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली के यलमंचिली के पास से गुजर रही थी.

TATANAGAR ERNAKULAM EXPRESS CATCHES FIRE

जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस विशाखापट्टनम के दुव्वाडा से होकर एर्नाकुलम जा रही थी, तब पैंट्री कार के पास वाले दो कोच बी-1 और एम-2 में आग लग गई. समय रहते सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. ट्रेन के दोनों कोच बुरी तरह से जलकर खाक हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही राहत कार्य शुरु किए गए. आग को देखकर घबराए यात्री कोच से उतरकर स्टेशन की तरफ भागने लगे. चारों तरफ धुआं ही धुंआ फैल गया. ट्रेन चार घंटे की देरी से अनकापल्ली पहुंची.

वहीं, इस हादसे पर अनकापल्ली के SP तुहिन सिन्हा ने बताया कि आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे लगे. दोनों डिब्बों में यात्रियों का सारा सामान पूरी तरह जल गया था. रेलवे के सीनियर अधिकारी स्टेशन पहुंचे और हालात का जायजा लिया. एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं. रेल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें रात करीब 12:45 बजे मिली. अधिकारी ने आगे बताया कि जब टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगी, तो एक कोच में 82 और दूसरे में 76 यात्री सवार थे.

सुबह 3:30 बजे के बाद टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के दो डैमेज कोच को अलग कर दिया गया. इसके बाद क्षतिग्रस्त कोच में बैठे यात्रियों को उनको सुरक्षित आगे भेज दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए दो फोरेंसिक टीमें काम कर रही हैं. घटनास्थल पर मौजूद एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि आग बेहद भीषण थी. वहीं, हताहतों की सटीक जानकारी जुटाई जा रही है.

एक की मौत
इस हादसे में, B1 कोच में एक व्यक्ति के जिंदा जलने की खबर है. मृतक की पहचान विशाखापत्तनम के रहने वाले चंद्रशेखर सुंदर (70) के तौर पर हुई. इस बीच, दोनों डिब्बों से 157 यात्रियों को तीन APSRTC बसों में समरलाकोटा स्टेशन भेजा गया, जहां से उन्हें बताया गया कि उन्हें दूसरी ट्रेन से भेजा जाएगा.