बोकारो में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, एक ही परिवार के पति, पत्नी और बच्चें की बॉडी मिलने से इलाके में फैली सनसनी
Bokaro: नए साल के अंत के साथ एक परिवार की खुशियों का भी आज हमेशा के लिए अंत हो गया. हैरान और परेशान करने वाली घटना झारखंड के बोकारो से सामने आयी है. जहां एक ही परिवार के तीन दो लोगो की लाश मिली है. जिले में हृदय विदारक घटना घटी है. यहां पति-पत्नी और बच्चे की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र की है. यहां स्ट्रीट 5 स्थित आउट हाउस के एक कमरे में एक मासूम और पति-पत्नी का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, शव कुंदन तिवारी, उसकी पत्नी रेखा देवी ओर दो साल के बच्चा का है. कुंदन तिवारी अपने परिवार से अलग किराए के कमरे में रहता था. हरला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![]()
मृतक परिवार पर काफी कर्ज था और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. कुंदन तिवारी, बिहार के बांका निवासी थे और उनकी पत्नी रेखा देवी, बोकारो जिले के ही टुपकाडीह की रहने वाली थी और दोनों ने लव मैरेज की थी. पुलिस की जांच और पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उसमें प्रथम दृष्टया फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की गई होगी. फंदा लगाने से पहले बच्चे की हत्या की गई होगी. जिस तरह से लग रहा है कि दम घूटने से बच्चे की मौत हुई है लेकिन यह जांच का विषय है और मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा: आलोक रंजन, सिटी डीएसपी
मृतक के परिजनों ने मकान मालिक पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
वहीं मृतक के परिजनों की इस मामले में थोड़ी अलग राय है. घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने मकान मालिक पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि मृतक कुंदन तिवारी ने मकान मालिक से कर्ज ले रखा था और कर्ज चुकाने के बदले मकान मालिक उसे हर दिन प्रताड़ित करता था. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस सिर्फ अनुसंधान करने की बात कह रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले में कुछ कह पाएगी.







