Movie prime

बच्चों से भरी स्कूल बस ने युवक को कुचलते हुए हाईस्पीड में सीधा स्कूल कैंपस में रोकी गाड़ी, इस दर्दनाक हादसे ने तोड़ तोड़ दी एक गरीब परिवार की नींव

Bokaro: यह हादसा बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र में सूर्य मंदिर के पास स्थित सड़क पर हुआ. यहां एक अज्ञात स्कूल बस ने सड़क पर चल रहे 49 वर्षीय धनेश्वर यादव को टक्कर मार दी...
 
Road Accident

Bokaro: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. बच्चों से भरी एक स्कूल बस ने सड़क पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी और उसे कुचलते हुए आगे निकल गई. हादसे के बाद घबराए ड्राइवर ने बस को तेज रफ्तार में भगाते हुए सीधे स्कूल कैंपस तक पहुंचा दिया.

इस घटना से बस में बैठे बच्चों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं और कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई.

यह हादसा बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र में सूर्य मंदिर के पास स्थित सड़क पर हुआ. यहां एक अज्ञात स्कूल बस ने सड़क पर चल रहे 49 वर्षीय धनेश्वर यादव को टक्कर मार दी.
हादसा इतना भीषण था कि धनेश्वर यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वह हजारीबाग रोड के रहने वाले थे. जिस समय यह दुर्घटना हुई, उस वक्त स्कूल बस में कई बच्चे सवार थे.
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक झोपड़ी में रहकर मेहनत-मजदूरी करता था और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया.
सूचना मिलने पर सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि एक स्कूल बस की टक्कर से व्यक्ति की मौत हुई है. बस किसी स्कूल की है.
इसकी पुष्टि हो चुकी है, लेकिन अभी यह पता नहीं चल सका है कि बस किस स्कूल की थी और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस व चालक की पहचान करने का प्रयास जारी है.