Movie prime

हिजाब विवाद के बीच डॉ. नुसरत परवीन आज जॉइन करेंगी बिहार सरकार की नौकरी? झारखंड के ऑफर पर भी सस्पेंस

 
हिजाब विवाद के बीच डॉ. नुसरत परवीन आज जॉइन करेंगी बिहार सरकार की नौकरी? झारखंड के ऑफर पर भी सस्पेंस

Jharkhand News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान कथित रूप से हिजाब हटाने से जुड़े वायरल वीडियो के बाद सुर्खियों में आईं आयुष डॉक्टर नुसरत परवीन को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है। शनिवार को पटना में उनके बिहार सरकार की नौकरी जॉइन करने की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच झारखंड सरकार की ओर से मिले आकर्षक जॉब ऑफर ने मामले को और रोचक बना दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, नुसरत परवीन शनिवार को पटना के सदर पीएचसी में आयुष डॉक्टर के रूप में योगदान दे सकती हैं। उनके करीबी लोगों का कहना है कि वे बिहार सरकार की नौकरी जॉइन करने को लेकर पूरी तरह स्पष्ट हैं। नुसरत ने जिस तिब्बी कॉलेज से पढ़ाई की है, वहां के प्रिंसिपल ने भी इस बात की पुष्टि की है कि हिजाब विवाद को लेकर नुसरत नाराज नहीं हैं और उनके नौकरी जॉइन न करने की खबरें केवल अफवाह हैं।

नुसरत की बैचमेट और करीबी दोस्त बिलकिस परवीन ने भी इन दावों को खारिज किया है। बिलकिस का कहना है कि नुसरत सामान्य तौर पर हिजाब पहनती हैं और इस पूरे मामले को जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से जानबूझकर ऐसा कुछ नहीं किया गया।

दरअसल, इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वायरल वीडियो के बाद नुसरत परवीन मानसिक तनाव में आ गई थीं और पटना छोड़कर कोलकाता में अपने परिवार के पास चली गई हैं। इन्हीं अटकलों के बीच झारखंड सरकार ने उन्हें बड़ा ऑफर देकर नया मोड़ दे दिया।

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि बिहार में डॉ. नुसरत परवीन के साथ हुई घटना अमानवीय और शर्मनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिजाब हटाना सिर्फ एक महिला का नहीं, बल्कि संविधान और इंसानियत का अपमान है। मंत्री ने यह भी घोषणा की कि झारखंड सरकार डॉ. नुसरत को तीन लाख रुपये मासिक वेतन, मनचाही पोस्टिंग और सरकारी फ्लैट के साथ नौकरी देने को तैयार है।

अब सबकी निगाहें डॉ. नुसरत परवीन के फैसले पर टिकी हैं। वे झारखंड सरकार के ऑफर को स्वीकार करती हैं या फिर बिहार सरकार की नौकरी में ही योगदान देती हैं, इसका अंतिम निर्णय उन्हीं को लेना है। फिलहाल, शनिवार को उनके पटना में जॉइन करने की संभावना ने इस पूरे मामले को और चर्चा में ला दिया है।