SP, DIG और DGP के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराने के लिये ASI ने मांगी छुट्टी, पुलिस महकमे में हड़कंप
सरायकेला-खरसावां जिले में पुलिस विभाग से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है। RIT थाना में तैनात एएसआई शुभंकर कुमार ने अपने उच्चाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीन दिन की छुट्टी मांगी है। यह मामला इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि शुभंकर ने एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि उन्हें डीजीपी, डीआईजी और एसपी के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करना है। हैरानी की बात यह है कि शुभंकर ने यह छुट्टी का आवेदन उसी एसपी को लिखा है, जिनके खिलाफ उन्हें कोर्ट जाना है।
एएसआई शुभंकर कुमार ने अधिकारियों पर शोषण और मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी ओर से कई बार छुट्टी मांगी गई थी, लेकिन हर बार इसे नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि साल 2024 में उन्हें आकस्मिक और क्षतिपूर्ति अवकाश का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी गई, जिससे उनकी छुट्टियां बर्बाद हो गईं। शुभंकर ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने बेटे के जन्मदिन, काली पूजा और भतीजी की शादी जैसे व्यक्तिगत अवसरों के लिए छुट्टी मांगी थी, लेकिन हर बार उनका अनुरोध खारिज कर दिया गया।
शुभंकर का कहना है कि अधिकारियों के इस रवैये से वह मानसिक तनाव में आ गए हैं। उन्होंने कहा, "मैंने सरकार से कोई आर्थिक लाभ नहीं मांगा है। मेरी लड़ाई केवल न्याय और अधिकारों की है। मुझे अपनी छुट्टियों का उपयोग करने नहीं दिया गया और न ही इसके बदले में किसी प्रकार का मुआवजा दिया गया।"
इस मामले पर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है और यह जांच का विषय है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी। पुलिस विभाग में इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है। शुभंकर का कहना है कि यह समस्या केवल उनकी नहीं है, बल्कि पूरे पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ ऐसा हो रहा है।