Movie prime

धनबाद कोयला चोरी मामले में सीबीआई जांच पर रोक जारी, 3 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

धनबाद में कोयला चोरी और इसमें पुलिस की संलिप्तता की सीबीआई जांच के झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगले साल 3 जनवरी को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, यह मामला जस्टिस संदीप मेहता की बेंच में सूचीबद्ध है। सीबीआई ने इस मामले में अपना जवाब पहले ही दाखिल कर दिया है।

इस मामले की पहली सुनवाई 18 अक्टूबर को हुई थी। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगाई थी, जिसमें हाईकोर्ट ने सीबीआई को धनबाद में कोयला चोरी और इसमें पुलिस की भूमिका की जांच का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश तब तक प्रभावी रहेगा जब तक कि अदालत आगे का निर्णय नहीं लेती।

गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी ने सीबीआई को सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों की जांच करने का निर्देश दिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने इस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के चलते फिलहाल धनबाद में कोयला चोरी और पुलिस संलिप्तता की जांच रोक दी गई है।