धनबाद से लेकर झरिया तक लगाये गये बैनर, आठ सालों बाद संजीव सिंह की आज होगी राजनीतिक वापसी, सिंह मेंशन में होगा समारोह
Jharkhand Desk: झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह इलाज से पूर्ण स्वस्थ होने के बाद 12 अक्टूबर को धनबाद पहुंच रहे है. उनके छोटे भाई सिद्धार्थ गौतम ने जनता मजदूर संघ के सभी यूनिट के पदाधिकारियो से उनका जोरदार स्वागत करने की अपील की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी किया है. कहा है कि यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि झरिया विधानसभा के पूर्व विधायक संजीव सिंह, पूर्णतया स्वस्थ होकर एवं न्यायालय से बरी होने के बाद दिनांक 12 अक्टूबर को अपने घर धनबाद वापस आ रहे है.
12 अक्टूबर को धनबाद पहुंचेंगे संजीव सिंह, होगा जोरदार स्वागत
यह हमारे परिवार के लिए अत्यंत प्रसन्नता और गर्व का विषय है. उनके स्वागत एवं अभिनंदन के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आपसे विनम्र अनुरोध है कि जनता मजदूर संघ के बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल के सभी सम्मानित साथी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर संजीव सिंह का स्वागत करें एवं हमें अपने स्नेह व सहयोग से अनुग्रहित करे. कार्यक्रम का स्थान सिंह मेंशन दिया गया है, समय संध्या 4:00 बजे और तिथि 12 अक्टूबर 2025. फिलहाल संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह भाजपा के टिकट पर झरिया से विधायक है. इसके पहले संजीव सिंह की बेटी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि-- #blessings from God #Positive Energy Only ,#coming back soon #अधर्म_का_अंत,इसी टैगलाइन से झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह की बेटी सताक्षी सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया था.
धनबाद से लेकर झरिया तक बैनर लगाये गये हैं. संजीव सिंह की वापसी को यादगार बनाने के लिए लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गयी है. कार्यक्रम के लिए बगल स्थित श्री श्री सूरजदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम में विशेष व्यवस्था की गयी है. गौरतलब हो कि संजीव सिंह पूर्व डिप्टी मेयर सह अपने चचेरे भाई नीरज सिंह सहित चार अन्य लोगों की हत्या के आरोपों से बरी होने के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
अगस्त में धनबाद की विशेष एमएलए और एमपी कोर्ट ने संजीव सिंह समेत सभी आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था. आठ वर्षों तक जेल में रहने के कारण संजीव सिंह अवसाद और अन्य बीमारियों से ग्रसित हो गये थे. बरी होने के बाद उन्होंने लंबी चिकित्सा प्रक्रिया पूरी की और अब डॉक्टरों ने उन्हें पूर्ण रूप से फिट घोषित कर दिया है. संजीव सिंह की राजनीतिक वापसी को लेकर उनके समर्थकों में उत्साह है. कोयलांचल की राजनीतिक गतिविधियां उनकी वापसी के कारण तेजी हो गयी हैं.







