Movie prime

बड़कागांव : अदाणी फाउंडेशन ने बच्चों को बांटी स्टडी किट, कौशल विकास के लिए चला रहा विशेष अभियान

हजारीबाग के बड़कागांव स्थित अदाणी फाउंडेशन ने शिक्षा को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के तहत स्कूली बच्चों के बीच स्टडी किट का वितरण किया। ये बच्चे प्रखंड के हरली गांव में संचालित अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में पढ़ाई कर रहे हैं। नये शैक्षणिक सत्र में गाली, बलोदर, गोंदुलपारा और बाबूपारा जैसे गांवों से आए 75 बच्चों का नामांकन हुआ है। इन सभी बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, पेन और अन्य शैक्षणिक सामग्री से सुसज्जित स्टडी किट प्रदान की गई।

स्टडी किट पाकर बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी झलकने लगी। अदाणी फाउंडेशन का यह प्रयास शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके अलावा, अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत तीन महीने का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण और डेटा इंट्री ऑपरेटर कोर्स भी संचालित हो रहा है। इस कोर्स के माध्यम से बड़कागांव प्रखंड के बच्चों को तकनीकी और व्यावसायिक कौशल में दक्ष बनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में बच्चे इस पहल से लाभान्वित हो रहे हैं, जिससे उनके भविष्य की संभावनाएं और मजबूत हो रही हैं।