Movie prime

Be Alert! झारखंड वालों हल्की हल्की ठण्ड के साथ आसमान में काले बादल छाने की आशंका...IMD का Alert Mode On

Jharkhand Weather Update: आज झारखंड की राजधानी रांची के कुछ भागों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है, लेकिन इस मौसम में बदलाव के कारण बारिश होने की संभावना नहीं है. यह स्थिति अगले 5 दिनों तक जारी रहेगी. मौसम में यह बदलाव पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और उससे सटे झारखंड में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन द्वारा बन गया है.
 
JHARKHAND WEATHER TODAY

Jharkhand Weather Update: झारखंड में मॉनसून जैसे ही विदा हुई लोगों के चहरे पर मुस्कान भी छाने लगा. हालांकि बारिश के वजह से तापमान में काफी गिरावट आई. मॉनसून से पहले बिहार झारखंड सहित कई राज्यों में गन्दी वाली गर्मी पर रही थी लेकिन बारिश के बाद मौसम ने जबरदस्त करवट ली. आलम ये है की लोग घर ही घर बीमार भी पर रहे हैं क्योंकि मौसम कभी ठंड अक रूप ले रही तो कभी गर्म। जिसकी वजह से लोग ठंड और गर्म के कारण बीमार पर रहे हैं. 

इधर, दिवाली को लेकर मार्किट में काफी हलचल और रौनक है. सड़कों पर गाड़ियां फर्राटे मार रही हैं, वहीं, अगर पिछले 24 घंटे की बात करें, तो झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में मौसम एकदम शुष्क रहा. कहीं भी एक बूंद बारिश दर्ज नहीं की गई है.

हां छाए रहे आंशिक बादल
आज झारखंड की राजधानी रांची के कुछ भागों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है, लेकिन इस मौसम में बदलाव के कारण बारिश होने की संभावना नहीं है. यह स्थिति अगले 5 दिनों तक जारी रहेगी. मौसम में यह बदलाव पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और उससे सटे झारखंड में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन द्वारा बन गया है. इसके प्रभाव से राज्य के दक्षिणी भाग पर आंशिक बादल छाएंगे. 

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI आंकड़ा गुरुवार का है

STATISTICS

जानें कब साफ होगा मौसम
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि गुरुवार को दिन में 3:00 बजे के बाद मौसम साफ होगा और शाम का सनसेट काफी साफ दिखाई देगा. अब गुलाबी ठंड की लगभग शुरुआत हो चुकी है. शाम में 6:00 बजे के बाद ठंडी हवा भी चलेगी. इसलिए इस हल्की ठंड को लोग नजर अंदाज न करें.