BE ALERT! झारखंड में बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, 5 जिलों में आज पड़ेगी कड़ाके की ठंड...
Jharkhand Weather Today: बिहार सहित झारखंड में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में कड़ाके की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. पहले आलम यह था कि टू व्हीलर चलाने वाले लोग शॉल ओढ़कर निकलते थे, लेकिन अब लोग एक स्वेटर से ही काम चला रहे हैं. वहीं, आने वाले 2-3 दिनों तक अभी ऐसी स्थिति बनी रहेगी, लेकिन इसी बीच 5 जिले के लोगों को काफी साथ सावधान रहने पड़ेगा. रांची मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है.
रांची मौसम विभाग के अनुसार खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़, पलामू, गुमला, चतरा जैसे जिले में न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री के बीच ही रहने की संभावना है. यहां पर अन्य जिलों के मुकाबले अच्छी खासी बर्फीली हवा, सुबह में बहुत ही घना कोहरा और शाम में कांकनी आती हवा देखने को मिलेगी. इससे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है.
इसके अलावा खासतौर पर देवघर, साहिबगंज,गोड्डा, पूर्वी और पश्चिमी सिंगभूम, सरायकेला खरसावां, दुमका व पाकुड़ जैसे जिलों ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. यहां पर न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पहले जहां यहां पर तापमान 7 से 8 डिग्री था. अब यहां पर 11 डिग्री तक देखी जा रही है, लेकिन, दोपहर और सुबह में बर्फ़ीली हवा से सावधान रहना होगा.
रांची मौसम केंद्र के अनुसार, 2 दिन बाद एक बार फिर से आपको मौसम को मिजाज बदलता हुआ नजर आएगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अच्छी खासी कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर देखने को मिलेगी. न्यूनतम तापमान लगभग हर जिले का 5 से 6 डिग्री के बीच रह सकता है. इसके बाद फिर कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी.







