झारखंड शराब घोटाले में बड़ा खुलासा, ACB ने गोवा से नवीन केडिया को दबोचा
Ranchi, Jharkhand News: झारखंड के बहुचर्चित कथित शराब घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को बड़ी सफलता मिली है। एसीबी ने देशी शराब की अवैध सप्लाई के मामले में आरोपी कारोबारी नवीन केडिया को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी का आरोप है कि शराब सप्लाई के इस खेल से राज्य सरकार को करीब 136 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान का सामना करना पड़ा।
एसीबी सूत्रों के अनुसार, नवीन केडिया की डिस्टिलरी से झारखंड में देशी शराब की खेप भेजी जाती थी। इस सप्लाई के बदले प्रत्येक कार्टून पर 300 से 600 रुपये तक का कमीशन तय था। यह रकम तत्कालीन वरिष्ठ अधिकारियों विनय चौबे और अरुणपति त्रिपाठी तक पहुंचाई जाती थी। जांच में सामने आया है कि यह पूरा नेटवर्क सुनियोजित तरीके से लंबे समय तक चलाया गया।
बताया जा रहा है कि शराब आपूर्ति से जुड़े टेंडर, कीमत निर्धारण और वितरण प्रक्रिया में नियमों की खुलेआम अनदेखी की गई। इसी वजह से राज्य को भारी आर्थिक नुकसान हुआ, जबकि निजी स्तर पर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की गई। एसीबी का मानना है कि यह घोटाला सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार बड़े प्रशासनिक और कारोबारी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।
नवीन केडिया की गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने उनसे पूछताछ तेज कर दी है। एजेंसी यह जानने की कोशिश कर रही है कि शराब सप्लाई का यह मॉडल कब से चल रहा था, किन-किन जिलों में इसकी खेप पहुंचाई गई और इस पूरे खेल में और कौन-कौन शामिल था। जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।
एसीबी अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी तरह तथ्यों और दस्तावेजों के आधार पर आगे बढ़ रही है और दोषी पाए जाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। झारखंड शराब घोटाले में नवीन केडिया की गिरफ्तारी को अब तक की जांच की सबसे अहम कड़ी माना जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में कई बड़े नाम बेनकाब हो सकते हैं।







