गठबंधन दलों की समीक्षा अब तक ना करने पर भाजपा ने झामुमो पर कसा तंज...जिसपर JMM ने भाजपा को दिया ऐसा जवाब
Jharkhand Desk: गठबंधन दलों की समीक्षा अब तक ना करने पर भाजपा ने झामुमो पर तंज कसा है. भाजपा ने झामुमो को उस मजबूरी को सार्वजनिक करने की मांग है कि जिसके कारण झामुमो अब तक बैठक नहीं कर सका है.
दरअसल, बिहार चुनाव में महागठबंधन में झामुमो को एक भी सीट नहीं मिली थी. जिसके बाद नाराज झामुमो नेताओं ने झारखंड में गठबंधन की समीक्षा की बात कही थी. चुनाव संपन्न हुए काफी समय हो चुके हैं. लेकिन अभी तक झामुमो ने समीक्षा बैठक नहीं बुलाई है. जिसके बाद अब बीजेपी झामुमो पर तंज कस रही है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि स्वाभिमान की बात करने वाली पार्टी अपने साथ हुए अपमान को लेकर एक महीना बाद भी समीक्षा तक नहीं कर सकी. ऐसे में झामुमो के नेताओं को उन मजबूरियों को उजागर करना चाहिए, जिसके चलते अपमान का घूंट पीकर भी वह सरकार चलाने को तैयार है.
प्रदीप सिन्हा ने कहा कि राज्य की जनता और झामुमो के कार्यकर्ता जरूर यह जानना चाहते होंगे कि आखिर वह मजबूरियां क्या हैं, जिसके चलते झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस-राजद के खिलाफ कोई एक्शन लेना तो दूर ,एक समीक्षा बैठक तक नहीं कर सका है.
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने पूरे मामले पर कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे मंत्री या केंद्रीय महासचिव ने जो बात कही थी या जो बयान दिए थे वह हमारी पार्टी के आम कार्यकर्ताओं की भावना के अनुरूप था. अब अपने सहयोगी दलों के व्यवहार को लेकर पार्टी समीक्षा कब करेगी,इस पर अंतिम फैसला पार्टी सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को लेना है.







