Movie prime

जुबली पार्क के दोनों गेट 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेंगे बंद

Jharkhand Desk: जमशेदपुर में क्रिसमस से नये साल तक उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने जुबली पार्क में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. दरअसल, पार्क में आने वाले सैलानियों की सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के मद्देनजर 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी, यानी कुल 10 दिनों के लिए पार्क में वाहनों की नो-एंट्री रहेगी और इस दौरान जुबिली पार्क के दोनों प्रवेश द्वार पूरी तरह बंद रहेंगे...
 
Nicco-Jubilee-Park

Jharkhand Desk: जमशेदपुर में क्रिसमस से नये साल तक उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने जुबली पार्क में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. दरअसल, पार्क में आने वाले सैलानियों की सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के मद्देनजर 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी, यानी कुल 10 दिनों के लिए पार्क में वाहनों की नो-एंट्री रहेगी और इस दौरान जुबिली पार्क के दोनों प्रवेश द्वार पूरी तरह बंद रहेंगे.

JUBILEE PARK (2025) All You Need to Know BEFORE You Go (with Photos) -  Tripadvisor

यह फैसला पार्क परिसर में उमड़ने वाली भारी भीड़ और उससे उत्पन्न होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए लिया गया है. हर वर्ष इस अवधि में न सिर्फ शहर बल्कि बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग जुबिली पार्क पहुंचते हैं, जिससे आसपास की मुख्य सड़कों पर दबाव बढ़ जाता है. इस संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी, धालभूम ने अस्थायी अनुमति प्रदान कर दी है. यह निर्णय टाटा स्टील लिमिटेड के जनरल मैनेजर (टाउन ओएंडएम) आर.के. सिंह द्वारा भेजे गये पत्र के आधार पर लिया गया है.

पत्र में उल्लेख किया गया था कि हर वर्ष क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर जुबली पार्क में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. इसके कारण पार्क परिसर और उससे सटी मुख्य सड़कों पर भीषण जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. भीड़ प्रबंधन और आम नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पार्क के दोनों गेट अस्थायी रूप से बंद रखने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरी तरह उचित मानते हुए स्वीकृति दे दी है। आदेश जारी होते ही इसे प्रभावी कर दिया गया है.