Movie prime

भाई साहब! इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड...शॉल के साथ स्वेटर भी जल्द निकलने वाले हैं, छठ के बाद मौसम लेगा बेजोड़ करवट

Jharkhand Weather Update: झारखंड में इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. जिसका असर अभी से ही कुछ कुछ दिखने लगा है. वैसे अमूमन ठंड की शुरुआत इसी महीने से हो जाती है. हल्की-हल्की ठंड का एहसास होना अच्छा लगता है. उमस और पसीने वाली गर्मी से निजात भी मिलता है. जिससे मन भी खुश रहता है हालांकि,
 
JHARKHAND WEATHER

Jharkhand Weather Update: झारखंड में इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. जिसका असर अभी से ही कुछ कुछ दिखने लगा है. वैसे अमूमन ठंड की शुरुआत इसी महीने से हो जाती है. हल्की-हल्की ठंड का एहसास होना अच्छा लगता है. उमस और पसीने वाली गर्मी से निजात भी मिलता है. जिससे मन भी खुश रहता है हालांकि, इस बदलते मौसम और तापमान की वजह से लोग बीमार भी बहुत ज्यादा पड़ते हैं. अक्टूबर के मध्य तक लोग अब शाम होते ही हल्के स्वेटर पहने नज़र आ रहे हैं. मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, इस साल ला नीना (La Niña) के प्रभाव के कारण नवंबर के पहले हफ्ते से ही अच्छी-खासी ठंड शुरू हो जाएगी, और दूसरे हफ्ते में सर्दी का ज़ोर बढ़ जाएगा.

24 घंटे में 2 डिग्री गिरा तापमान

पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में औसतन 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. राज्य का औसत अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान भी गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुँच गया है, जो पहले 20 डिग्री तक बना हुआ था.
पर मौसम रहेगा खिला, जमकर करें खरीदारी

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक के अनुसार, धनतेरस (19 अक्टूबर) के दिन मौसम पूरी तरह खिला रहेगा. बारिश या घने बादल छाए रहने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग बिना मौसम की चिंता किए जमकर खरीदारी कर सकते हैं. शाम को चलने वाली “गुलाबी ठंड” की वजह से ठंडी हवा चलेगी, इसलिए स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करने की सलाह दी गई है.

दिवाली पर इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

दीपावली के दिन यानी 20 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसांवा जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है. राज्य के अन्य हिस्सों में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन मौसम शुष्क बना रहेगा. दीपावली के अगले दिन यानी 21 अक्टूबर से पूरे झारखंड में मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा और ठंड का असर और भी बढ़ जाएगा.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI आंकड़े शुक्रवार का हैं.

STATISTICS