Movie prime

बिजनेसमैन देवांग गांधी के बेटे कैरव गांधी मामले में आया नया मोड़, बेटा चाहिए तो 5 करोड़ दो' ये फोन भारत से नहीं बल्कि इंडोनेशिया से आया...

Jharkhand Desk: कारोबारी देवांग गांधी के मोबाइल पर +62 83194765544 (इंडोनेशिया का कोड) नंबर से फिरौती का संदेश आया है. अपहरणकर्ताओं ने स्पष्ट रूप से 5 करोड़ रुपये की मांग की है और रकम न देने पर कैरव की हत्या करने की धमकी दी है...
 
Jharkhand News

Jharkhand Desk: जमशेदपुर से बिजनेसमैन देवांग गांधी के बेटे कैरव गांधी मामले में नया मोड़ आया है. दरअसल, देवांग गांधी के मोबाइल पर इंडोनेशियाई से एक फोन आया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. फोन पर कैरव के अपहरण की सूचना दी गई और परिजनों से 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई.

कैसे हुई वारदात?

कैरव गांधी 13 जनवरी की दोपहर अपनी कार से घर से निकले थे, जिसके बाद से वे लापता थे. तलाशी के दौरान पुलिस को उनकी लावारिस कार झाड़ियों से बरामद हुई. ताजा अपडेट के अनुसार, अपराधियों ने एक स्कॉर्पियो वाहन का इस्तेमाल कर कैरव को जबरन अगवा किया. वारदात के लगभग 36 घंटे बीत जाने के बाद भी कैरव का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

कारोबारी देवांग गांधी के मोबाइल पर +62 83194765544 (इंडोनेशिया का कोड) नंबर से फिरौती का संदेश आया है. अपहरणकर्ताओं ने स्पष्ट रूप से 5 करोड़ रुपये की मांग की है और रकम न देने पर कैरव की हत्या करने की धमकी दी है. इस मामले में बिष्टुपुर थाने में अज्ञात अपराधियों और उक्त विदेशी नंबर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने तत्काल पुलिस पदाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. कैरव की सुरक्षित बरामदगी के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. इस टीम में 4 डीएसपी और 3 थाना प्रभारी शामिल हैं. जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां दोनों जिलों की पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चला रही है. कुल 7 विशेष टीमें बिहार, बंगाल और ओडिशा के संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं.

पुलिस तकनीकी सर्विलांस और मानवीय खुफिया तंत्र (ह्यूमन इंटेलिजेंस) का सहारा ले रही है ताकि कॉल की लोकेशन और अपराधियों के गिरोह का पता लगाया जा सके. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि वे जल्द ही मामले का खुलासा कर कैरव को सुरक्षित वापस ले आएंगे. फिलहाल, पूरे शहर में नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.