Movie prime

सावधान! पलामू, गढ़वा समेत झारखंड के 7 जिलों में चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Jharkhand Desk: झारखंड में आज आलम यह है कि 7 जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है...
 
Jharkhand Weather Today

Jharkhand Desk: झारखंड में बादल छटने और बर्फीली हवा ने ऐसा अटैक मारा है कि न्यूनतम तापमान में सीधे 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. इस अटैक का असर ऐसा रहा है कि गुमला में सबसे कम तापमान 7.9 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, अन्य जिलों में भी कुछ ऐसे ही हालत देखे गए हैं. झारखंड में आज आलम यह है कि 7 जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आज खासतौर पर गुमला, गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, खूंटी व सिमडेगा जैसे जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर सुबह 7:00 के पहले तक अच्छा खासा घना कोहरा और कुहासा देखने को मिलेगा और शाम में भी बर्फीली हवा बेचैन करेगी. धूप तो रहेगा, आसमान भी साफ रहेगा, लेकिन धूप में एकदम कंपकंपी हवा हाल बेहाल करके रखेगी. ऐसे में इन जिलों के लोग खास सावधान रहें.

झारखंड में अचानक ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिली रही है, जिस वजह से खासतौर पर गुमला व खूंटी के लोगों का तो हालत ऐसा रहा है कि लोग रजाई में दुबक रहे हैं. अगर कोई बहुत जरूरी काम ना हो तो लोग छोटे-मोटे काम को तो टालते हुए नजर आ रहे हैं. गली मोहल्ले में अलाव जलाकर खुद को गर्म रख रहे हैं.

झारखंड के अधिकतम तापमान फिलहाल लगभग सारे जिलों का 26-27 डिग्री के बीच देखने को मिला. इस पर कोई खास ऊपर नीचे आज भी देखने को नहीं मिल रहा है .आज भी दोपहर में अच्छा खासा धूप निकलेगा व आसमान पूरी तरह नीला और साफ रहेगा, लेकिन बर्फीली हवा से सावधान रहना होगा.