Movie prime

चाईबासा अस्पताल की बड़ी लापरवाही...7 साल के थैलेसीमिया बच्चे को चढ़ाया HIV Positive Blood

Jharkhand Desk: झारखंड के चाईबासा में अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां के सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में एक गंभीर लापरवाही के चलते एक बच्चे की जान जोखिम में पड़ गई है. झारखंड के चाईबासा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है.
 
JHARKHAND DESK

Jharkhand Desk: झारखंड के चाईबासा में अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां के सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में एक गंभीर लापरवाही के चलते एक बच्चे की जान जोखिम में पड़ गई है. झारखंड के चाईबासा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. 

बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में गंभीर गलती के चलते मंझारी के सात वर्षीय थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे को HIV पॉजिटिव खून चढ़ा दिया गया. इस घटना से बच्चे की जान खतरे में पड़ गई है. बच्चे के पिता ने जांच रिपोर्ट के साथ उपायुक्त को शिकायत सौंपी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि उनका बेटा थैलेसीमिया से ग्रसित है और उसे हर महीने सदर अस्पताल से ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराना पड़ता है.

पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि ब्लड बैंक के कर्मचारी के खिलाफ उन्होंने पिछले वर्ष नवंबर में दुर्व्यवहार का मामला दर्ज कराया था, जो अभी अदालत में विचाराधीन है। उनका दावा है कि उसी ने इसी रंजिश में बच्चे को संक्रमित खून चढ़ाया. परिजनों के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में जांच कराई थी जिसमें माता-पिता दोनों की HIV रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जबकि 18 अक्टूबर को सदर अस्पताल में बच्चे की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. मंझारी के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और प्रशासन को बच्चे के इलाज की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.