Movie prime

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में झारखंड पवेलियन का किया उद्घाटन...

Ranchi: WEF दावोस में आयोजित INDIA PAVILION के उद्घाटन समारोह में केंद्र सरकार और देश के विभिन्न राज्यों के माननीय प्रतिनिधियों के साथ झारखंड की सहभागिता राज्य के लिए गौरव का क्षण रहा...
 
Hemant Soren

Ranchi: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के वैश्विक मंच पर झारखंड ने पहली बार अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए अंतरराष्ट्रीय निवेश और आर्थिक विकास की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड की वैश्विक ब्रांडिंग को नई मजबूती मिली है, जिससे राज्य के विकास विजन को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है.

WEF दावोस में आयोजित INDIA PAVILION के उद्घाटन समारोह में केंद्र सरकार और देश के विभिन्न राज्यों के माननीय प्रतिनिधियों के साथ झारखंड की सहभागिता राज्य के लिए गौरव का क्षण रहा.

इसी क्रम में Jharkhand Pavilion का भी विधिवत उद्घाटन किया गया, जो वैश्विक निवेशकों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ झारखंड के संवाद का एक सशक्त मंच बनेगा.

CM Hemant Soren

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि झारखंड प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण राज्य है और ग्रीन एनर्जी सहित अन्य उभरते क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

WEF Jharkhand Pavelion

उन्होंने 2047 तक विकसित भारत और 2050 तक समृद्ध झारखंड के संकल्प को दोहराते हुए विश्वास जताया कि दावोस में विभिन्न देशों और वैश्विक कंपनियों के प्रमुखों के साथ हो रही सार्थक चर्चाएं राज्य को निवेश और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगी.

वैश्विक मंच पर उद्योग जगत और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों से निवेश, तकनीक और आर्थिक सहयोग को लेकर हुई चर्चाओं को उत्साहित करने वाला बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मंच युवा झारखंड को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए झारखण्ड की ओर से “जोहार” कहा.