पत्रकार पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत ने दिये जांच के आदेश, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

बाघमारा पुलिस अनुमंडल के राजगंज थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार को उजागर करने वाली खबर प्रकाशित करने पर स्टार सिटी न्यूज चैनल के पत्रकार निकेश कुमार पांडे पर कथित कोयला तस्कर उज्जवल कुमार और उसके तीन साथियों ने जानलेवा हमला कर अपहरण का प्रयास किया था। इस घटना के बाद कतरास थाना में मामला दर्ज किया गया, लेकिन स्थानीय पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप लगे।
पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित कतरास प्रेस क्लब को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। आंदोलन के दूसरे दिन हमले में शामिल मुख्य आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, लेकिन अन्य अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
इस मामले को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष शिकायत रखी गई, जिसमें कतरास और राजगंज के थाना प्रभारियों के निलंबन की मांग की गई। मुख्यमंत्री ने तत्काल विभागीय जांच के आदेश दिए और आश्वासन दिया कि झारखंड में पत्रकारों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि किसी भी पत्रकार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई तो दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।
